बहराइच: नानपारा जा रहा गोभी लदा पिकअप वाहन पलटा, चालक घायल

बहराइच: नानपारा जा रहा गोभी लदा पिकअप वाहन पलटा, चालक घायल

जरवल रोड/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ - बहराइच मार्ग ग्राम पंचायत तपेसिपाह के निकट एक पिकअप वाहन का पहिया निकल जाने से अनियंत्रित पिकअप 15 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में पिकअप चालक घायल हुआ है।

जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ-बहराइच मार्ग पर बुधवार को भोर में 5 बजे आगरा से लखनऊ होकर नानपारा की ओर जा रहे पिकअप वाहन का एक पहिया निकल जाने की वजह से तपेसिपाह गांव के पानी टंकी के निकट पिकप वाहन अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे खाई में पलट गया। पिकप पर गोभी लदी हुई थी। 

वाहन चालक प्रेम शंकर पुत्र हरिनाम सिंह निवासी शमशाबाद आगरा को मामूली चोटे आयी हैं। घायल चालक की सूचना पर घाघरा घाट चौकी पर मौजूद कांस्टेबल अवधेश वर्मा व तेज प्रताप यादव ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे चालक को सकुशल निकाल कर सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया।
     

ये भी पढ़ें -  आगरा में कोहरे के चलते Expressway पर भिड़ीं कई गाड़ियां