मुरादाबाद : शीत लहर का प्रकोप, ठंड के चलते बारहवीं तक के स्कूल 10 तक बंद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने 9-10 जनवरी को जिले में सभी बोर्डों के संचालित व संबद्ध कक्षा 1-12 तक के स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है। 

जिला विद्यालय  निरीक्षक डॉ. अरूण कुमार दुबे ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में कक्षा 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज सोमवार और मंगलवार को छात्र- छात्राओं के लिए बंद रहेगा। यदि किसी विद्यालय के द्वारा इसका उल्लंघन किया जाएगा तो संबंधित प्रधानाचार्य और प्रबंधक के खिलाफ के कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को किया जाएगा प्रोत्साहित

संबंधित समाचार