एमवीए के घटक दल महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ लड़ें: पवार

एमवीए के घटक दल महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ लड़ें: पवार

कोल्हापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने की वकालत की। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि शिवसेना में विभाजन के बावजूद जमीन पर काम करने वाले ज्यादातर शिवसैनिक उद्धव ठाकरे के साथ है।

ये भी पढ़ें- भाजपा ‘गंगा’ की तरह है, पाप से मुक्ति पाने के लिए इसमें डुबकी लगाएं: माणिक साहा

पवार ने कहा कि विभाजन के बाद भले ही विधायक और सांसद एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के साथ चले गए हैं, लेकिन जब चुनाव होगा तो वे भी जनता का रुख जानेंगे उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद की वजह से शिवसेना ने अपनी पुरानी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ लिया था और राकांपा - कांग्रेस के साथ मिलकर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की राज्य में सरकार बनाई थी। पिछले साल जून में शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के ज्यादातर विधायकों के बगावत करने के बाद महाराष्ट्र सरकार गिर गई थी। 

गठबंधन के सवाल पर पवार ने कहा, कांग्रेस, राकांपा और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना की समझ है कि (लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए) उन्हें साथ मिलकर काम करना चाहिए। रिपब्लिकन पार्टी और कुछ अन्य समूहों को शामिल किया जाना चाहिए। लेकिन हम चर्चा कर रहे हैं। हमने कई मुद्दों पर मिलकर फैसला लिया है और इसलिए इसको लेकर कोई समस्या नहीं है। राकांपा प्रमुख ने पिछले साल भी कहा था कि एमवीए गठबंधन को मिलकर आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव मई 2024 में होने हैं और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अगले साल अक्टूबर में चुनाव होने की संभावना है। ठाकरे ने पिछले साल नवंबर में अनुमान जताया था कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं और इसलिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा था। महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच चल रहे सीमा विवाद पर पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विभिन्न दलों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा कि इस देश के शीर्ष कानूनविदों की सेवा को लेकर इस मामले में राज्य के पक्ष को मजबूती से अदालत के समक्ष रखना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- गोवा में मिले एक व्यक्ति और उसके दो नाबालिग बेटे-बेटी मृत

 

ताजा समाचार

हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में श्रद्धा दीक्षित ने कानपुर में पाया दूसरा स्थान: बोलीं- सेना में जाऊंगी, आतंकियों को मारूंगी
यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, लखनऊ के स्कूलों में LPS और SKD के बच्चों का दबदबा 
IPL में एक और हार CSK के नाम, धोनी ने जाहिर की अपनी बेबसी, कहा- एक दो कमियां नहीं...
गोरखपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, अन्य घायल
Bareilly News | बरेली में चौराहे पर जाम छलका रहे थे सिपाही.. SSP ने दो को किया सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर
कम नंबर आने पर बच्चे को डांटें नहीं, प्रेरित करें; Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ व डीआईओएस ने अभिभावकों से की अपील...