बरेली: सात करोड़ के चालान काटे फिर भी ट्रैफिक नियम टूट रहे
दिग्विजय मिश्रा, बरेली, अमृत विचार। यातायात पुलिस हर माह वाहन चालकों के चालान कर करीब 58 लाख रुपये का शमन शुल्क जमा करती है। वर्ष 2022 में यातायात पुलिस ने 56398 वाहन चालकों का चालान कर 69643407 रुपये के चालान किए, इसके बावजूद वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। यही नहीं चालान कटने के बाद सिर्फ 15 फीसदी ही जुर्माना वाहन चालकों ने भरा है। इन चालानों में नो पार्किंग के चालान ज्यादा हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: नहीं आ रहा पर्ची का मैसेज, कैसे करें गन्ना सप्लाई
यातायात पुलिस जागरूकता अभियान समेत अन्य माध्यमों से वाहन चालकों को जागरूक करने का काम भी कर रही है। पुलिस द्वारा वाहन स्वामियों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के बाद भी काफी वाहन चालक इन नियमों का पालन करना उचित नहीं समझ रहे हैं। जिनकी लापरवाही कई बार अन्य वाहन चालकों पर भी भारी पड़ती है। इसमें ज्यादातर गलत दिशा से आ रहे वाहन से सही दिशा में जा रहे वाहन चालक इनके शिकार होते हैं।
किस चालान की क्या है राशि
चालान राशि
सिग्नल जंप 500
हेलमेट न पहनना 1000
नो पार्किंग 500, दोबारा 1500
सेफ्टी बेल्ट न लगाना 1000
गलत दिशा में वाहन चलाना 2000
मानक से तेज गति 2000
प्रदूषण न रहने पर 10,000
100 सीसीटीवी कैमरों से होती है निगरानी
शहर के अलग-अलग प्वाइंटों पर कुल 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मानिटरिंग ट्रैफिक पुलिस करती है। इन सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई रिकार्डिंग के जरिए आपराधिक वारदात के बाद पुलिस को आरोपियों की शिनाख्त करने में मदद मिलता है। साथ ही अगर कोई वाहन चालक वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमता पाया जाता है तो उसे भी फुटेज की मदद से दबोचा जाता है।
किस माह में कितने चालान
माह चालान शमन शुल्क
जनवरी 4039 761000
फरवरी 2185 2529300
मार्च 2185 345700
अप्रैल 1712 212900
मई 3527 5362600
जून 6774 7964700
जुलाई 1444 16221200
अगस्त 12345 1217200
सितंबर 9492 8645200
अक्टूबर 7620 6755900
नवंबर 11954 11510707
दिसंबर 7319 8117000
कुल चालान 56398 69643407
यातायात नियमों को तोड़ने वाले चालकों का यातायात पुलिस लगातार चालान कर रही है। साथ ही स्कूल संचालकों व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से वाहन चालकों समेत स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात व्यवस्था में पहले से काफी सुधार हुआ है।- राममोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली
ये भी पढ़ें- बरेली: आंवला में छापेमारी के दौरान 4 नर्सिंग होम सील, मचा हड़कंप
