देहरादून: जल जीवन मिशन में उत्तराखंड ने यूपी व झारखंड को पिछाड़ा

देहरादून: जल जीवन मिशन में उत्तराखंड ने यूपी व झारखंड को पिछाड़ा

देहरादून, अमृत विचार। जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड ने यूपी और झारखंड को पिछाड़ दिया है। जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन सर्वेक्षण के दिसंबर के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें अब प्रदेश का एक भी जिला 50 फीसदी से नीचे नहीं है।

जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए जल सर्वेक्षण की शुरुआत की थी। उत्तराखंड का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर लगातार तीसरे महीने सुधरा है। इस बार उत्तराखंड जहां 50 से 75 फीसदी श्रेणी में आठवीं रैंक पर है, वहीं उत्तर प्रदेश 25 से 50 फीसदी श्रेणी में तीसरे स्थान पर है।

झारखंड इस श्रेणी में पांचवें स्थान पर है। हालांकि शीर्ष पर हरियाणा काबिज है। वहीं, जिलों के हिसाब से देखें तो अब प्रदेश के सभी जिले 50 फीसदी से ऊपर की श्रेणियों में आ चुके हैं। सात जिले ऐसे हैं जो कि 50 से 75 फीसदी की श्रेणी में हैं, जबकि छह जिले 75 से 100 फीसदी की श्रेणी में हैं। 

पेयजल निगम के एमडी उदयराज सिंह का कहना है कि निश्चित तौर पर उत्तराखंड की रैंकिंग में बड़ा सुधार अच्छा संकेत है। मिशन के कार्यों में तेजी से प्रगति हो रही है।

ताजा समाचार

Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार
Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख
लखीमपुर पहुंचे सीएम योगी, मोटरबोट पर बैठकर शारदा नदी का किया निरीक्षण