बांदा: छापर गांव में बंदरों का आतंक, काटकर पटक देने से बच्चे की मौत

अमृत विचार, बांदा । बंदरों ने दो माह के एक बच्चे को गले में काटा और पटक कर घायल कर दिया परिजन जब उसका इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय ला रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छापर में इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है। यहां के निवासी ज्ञान चंद्र शुक्ला ने बताया कि गांव में कुछ लोग 40-50 बंदर छोड़ गए थे, जो अब आतंक का पर्याय बन गए हैं। अब तक लोगों का लाखों का नुकसान कर चुके हैं। मंगलवार को बंदरों का एक जत्था हमलावर हो गया।
कलुआ वर्मा के दो माह के नाती को बन्दरों ने गले में काटकर पटक दिया। परिजन जब उसे इलाज के लिए लेकर शहर आ रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। श्री शुक्ला ने बताया कि यह गांव में बंदरों के आतंक की पहली घटना नहीं है। दो माह पहले गांव के राजेन्द्र तिवारी की मां के साथ भी बन्दर ऐसी घटना कर चुके हैं। छापर ग्राम वासी इस समय सदमे में है और प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग की टीम को गांव भेजकर इन आवारा बंदरों को पकड़ा जाए।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : इन्वेस्टर्स शिखर सम्मेलन 06 को, डीएम ने उद्यमियों के साथ किया मंथन