रायबरेली: कार सवार टप्पेबाजों ने आशा बहू से उड़ाए लाखों के जेवर, पुलिस कर रही जांच
.jpg)
अमृत विचार, महराजगंज, (रायबरेली)। क्षेत्र के मोन गांव स्थित बाबा ओरीदास मंदिर पर दर्शन करने आ रही आशा बहू टप्पेबाजी का शिकार हो गई।कार सवार टप्पेबाज आशा बहू को असली सोने की चेन व अंगूठी के बदले नकली चेन व अंगूठी देकर फरार हो गए। घटना की शिकार आशा बहू की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के हसनपुर निवासी आशा बहू सुनीता चौधरी मंगलवार सुबह ओरीदास मंदिर पर दर्शन करने जा रही थी। उन्हें महराजगंज पावर हाउस के पास अज्ञात कार सवार कुछ लोगों ने यह कहकर कि वह भी दर्शन करने जा रहे हैं। कार में बैठा लिया। कुछ दूर जाकर कार में बैठे युवकों ने आशा बहू को एक लिफाफा देते हुए कहा कि अपना कीमती सामान इस में रख लो जिससे वह सुरक्षित रहे।
आशा बहू ने सोने की चेन व अंगूठी निकालकर लिफाफा में रख दिया। लिफाफा बंद करने के लिए कार में बैठे युवक ने महिला से मांगा। मंदिर गेट पर उतरने के बाद आशा बहू ने लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें असली सोने की जगह नक़ली चेन व अंगूठी देख दंग रह गई। आशा बहू ने तत्काल अपने साथ हुई टप्पेबाजी की सूचना डायल 112 पर दी।
आशा बहू ने बताया कि टप्पेबाजों ने लगभग लाखों रुपए कीमत की उसकी सोने की चेन व अंगूठी बदल कर भाग गए हैं । घटना के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-UP में अब एक ही आयोग से होगा शिक्षकों का चयन, CM योगी ने दिए ‘शिक्षा सेवा चयन आयोग’ के गठन का निर्देश