बहराइच : किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, मुआवजे की मांग

बहराइच : किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, मुआवजे की मांग

अमृत विचार, नानपारा, बहराइच। जिले के चंदेला कला गांव में सिंचाई विभाग ने पानी की सप्लाई खेतों के लिए कर दी। जबकि नहर दो दिन पूर्व ही कट गई थी। कटी माइनर में पानी आपूर्ति शुरू करने से किसानों के खेत में पानी भर गया। खेत में लगी फसल पानी से खराब हो गई। इससे नाराज किसानों ने प्रदर्शन करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की।

नानपारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदेला कला में सिंचाई विभाग की ओर से माइनर बनवाई गई है। छोटी नहर के द्वारा किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाई जाती है। नहर दो दिन पूर्व अचानक मिट्टी ढहने से कट गई थी। इसकी जानकारी किसानों सिंचाई विभाग के कर्मियों को दी। लेकिन माइनर को ठीक नहीं किया।

गुरुवार को माइनर में पानी छोड़ दिया गया। इससे किसानों के खेतों में पानी भर गया। 100 बीघा से अधिक खेत में पानी भर गया। किसानों के खेत में लगी मक्का, गेहूं, सरसो और आलू की फसल पानी से भर गया। इससे नाराज किसानों ने शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने फसल नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने की मांग की।

इस दौरान संतोष पाण्डेय, रामचंद्र, अनंतु, मूल चंद , कालिका पांडेय, दुलारा देवी, टीकाराम, घनश्याम समेत अन्य मौजूद रहे। इस मामले में उपजिलाधिकारी अजीत परेस ने बताया कि नहर कटे होने की सूचना मिली है। मौके पर सिंचाई विभाग के कर्मियों को भेजकर उसे ठीक कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-भाजपा हमेशा से पिछड़ों और दलितों की विरोधी : मायवती