शाहजहांपुर: हनुमान मंदिर को दो दिन में पांच फीट पीछे हटाया गया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे तहसील क्षेत्र में स्थित कछियानीखेड़ा हनुमान मंदिर को मंगलवार से पीछे खिसकाने का काम शुरू किया गया। पहले दिन नौ इंच, जबकि बुधवार को दूसरे दिन पांच फीट पीछे सरका दिया गया है। मंदिर को 67 फीट पीछे हटाया जाना है। यह जानकारी मंदिर सरकाने का ठेका लेने वाली हरियाणा की जय दुर्गा ग्रुप कंपनी के सुपरवाइजर कुलविंदर सिंह ने दी है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: राजमार्ग में बाधा बन रहे हनुमान मंदिर को एक फीट पीछे हटाया

एसडीएम राशि कृष्णा ने बताया कि मंदिर को हटाने की प्रक्रिया सबसे पहले 15 सितंबर को शुरू की गई थी। हनुमान मंदिर को पीछे खिसकाने की इस तकनीक का प्रयोग उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहा है। मंदिर को नींव से उठाकर जैक लगाने की प्रक्रिया के बाद मंगलवार से हवन पूजन कर इसे पीछे खिसकाने का काम शुरू हुआ।

पहले दिन नौ इंच और दूसरे दिन बुधवार को फीट मंदिर को पीछे कर दिया गया है। इस कार्य में हरियाणा की जय दुर्गा ग्रुप कंपनी कर रही है। इधर मंदिर के महंत राम लखन गिरि ने बताया है कि मंदिर को पीछे ले जाने में हमारी कोई सहमति नहीं है। इस मंदिर को न हटाए जाने के संबंध में दो मुकदमें अदालत में विचाराधीन हैं। एसडीएम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हैं और वह अपने नेतृत्व में इसे पीछे खिसकवाने का काम कर रही हैं।

कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर को पीछे सरकाने का काम बेहद सावधानी पूर्वक किया जा रहा है। मंदिर के पीछे स्थित बाबू अली की जमीन पर मंदिर को ले जाया जाएगा। बाबू अली ने अपनी एक बीघा जमीन मंदिर के लिए बैनामा की थी। हनुमंत लला की कृपा से ही मंदिर पीछे हट रहा है।- रामसेवक द्विवेदी, एडीएम- प्रशासन।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जिला शरद मेला में पहुंचे डीएम, फीता काटकर किया उद्घाटन

 

संबंधित समाचार