PM मोदी के भाई की कार का हुआ एक्सीडेंट, परिवार के कई लोग घायल

PM मोदी के भाई की कार का हुआ एक्सीडेंट, परिवार के कई लोग घायल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार मंगलवार को दोपहर कर्नाटक के मैसूरु में हादसा हो गया। हादसे में प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। डिवाइडर पर टकराने के कारण कार हादसे का शिकार हुई। सभी घायलों का मैसूर के जेएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार से बांदीपुरा जा रहे थे। रास्ते में तकरीबन दोपहर 2 बजे कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय प्रह्लाद मोदी का काफिला भी उनके साथ यात्रा कर रहा था। कार के अगले हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा है। कार के बोनट का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया है।

डिवाइडर से टकराई कार
जानकारी के अनुसार प्रह्लाद मोदी अपनी मर्सिडीज-बेंज एसयूवी में बांदीपुरा जा रहे थे, दोपहर के करीब 2 बजे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय उनका काफिला भी उनके साथ मौजूद था। फिलहाल प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रह्लाद मोदी के पोते के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि अन्य को मामूली चोट के साथ मैसूर के जेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के लिए किए 26 पर्यवेक्षक नियुक्त

ताजा समाचार

मुरादाबाद : दिवाली मना कर रिश्तेदारी से लौट रहे युवक को बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, मौके पर ही मौत...परिवार में छाया मातम
VIDEO : 'आइए, हम प्रकाश के इस त्योहार में एकजुटता की ताकत दिखाएं', जो बाइडन-कमला हैरिस ने अमेरिकी नागरिकों के साथ मिलकर मनाई दिवाली
बड़कोट के चपटाडी गांव में मां भगवती रेणुका के पुजारी का मकान जलकर राख
किच्छा में बजाज कंपनी के कर्मचारी की हत्या, शव सड़क पर मिला
राज्य स्थापना दिवस : CM Yogi ने छह राज्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
जेक सुलिवन ने अजीत डोभाल से फोन पर की बात, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा