बरेली: पीएचडी में 732 प्रवेश हुए, दूसरी मेरिट होगी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में पीएचडी के विभिन्न संकायों में 732 सीटों पर प्रवेश हुए हैं। अभी कुछ सीटें रिक्त रह गई हैं। इन पर प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर को विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।

प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार में 874 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अर्ह पाए गए। इनमें से 732 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा करन अपना प्रवेश व पहचान पत्र प्राप्त कर लिया है। सभी कार्य एक दिन में ऑनलाइन किए गए हैं। 22 ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने शुल्क तो जमा कर दिया है लेकिन किन्हीं कारणों से प्रवेश नहीं ले सके, उन्हें 27 दिसंबर को मौका दिया जाएगा। इसके बाद जो सीटें रिक्त रह गई हैं, उन पर प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: यूपी पुलिस हैकाथॉन में एसआरएमएस सीईटी की टीम को पहला स्थान

संबंधित समाचार