बरेली: यूपी पुलिस हैकाथॉन में एसआरएमएस सीईटी की टीम को पहला स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 पुलिस विभाग की ओर से टीम में शामिल चारों छात्राओं को मिले 50 हजार रुपये, उपलब्धि पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति ने दी बधाई

बरेली, अमृत विचार। श्री राममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की छात्राओं ने यूपी पुलिस हैकाथॉन 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यूपी पुलिस विभाग की ओर से टीम को 50 हजार रुपये का नकद इनाम और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति और डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें - बरेली: मैथ फेस्ट के समापन पर पुरस्कार किए वितरित

देवमूर्ति ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के प्रो. सौरभ गुप्ता ने बताया कि मृदुल सिंघल, पारुल साहनी, आंचल जैन और महक अग्रवाल ने प्रतियोगिता की क्राउड काउंटिंग कैटेगरी में समस्या का समाधान कर टीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें - बरेली: बोर्ड परीक्षा के समय क्षेत्रीय कार्यालय से नहीं जारी होंगे अनुक्रमांक

संबंधित समाचार