अयोध्या: एक वर्ष बाद नए स्वरूप में नजर आएगा सोहावल स्टेशन
15.jpg)
अमृत विचार, सोहावल, अयोध्या। जिले के सोहावल रेलवे स्टेशन को नए स्वरुप में बदलने की योजना धरातल पर दिखाई देने लगी है। स्टेशन पर तीन की बजाय अब चार लाइन वाले आधुनिक प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। एक नया ट्रैक निर्माण सहित परिवर्तन का काम तेजी से चल रहा है। इसका निर्माण काम एक वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है।
उत्तर रेलवे की बाराबंकी से अम्बेडकरनगर रेल लाइन दोहरीकरण का काम रफ्तार पकड़ चुका है। इसे दिसंबर 2023 तक पूरा कर चालू करने का लक्ष्य रेलवे के निर्माण विभाग को मिला है। ट्रैक के दोहरीकरण के साथ ही सोहावल रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को भी पर लग गए हैं।
पूरा स्टेशन धीरे-धीरे ध्वस्त कर नया निर्माण किया जा रहा है। एक नए ट्रैक के साथ पुराने दोनों प्लेटफार्म की ट्रैक लाइन नई की जा रही है। प्लेट फार्म नए लुक और नए पुल के साथ तो होगा ही कुछ नई ट्रेनों के ठहराव स्थल भी होगा। इसलिए प्लेटफार्म लंबा बनाया जा रहा है।
ट्रैक नवीनीकरण के साथ सोहावल पूरा स्टेशन तोड़ कर नए स्वरूप में लाया जा रहा है। एक नया ट्रैक बनाया जाना है और प्लेटफार्म का स्वरूप बदल कर पूरी परियोजना को दिसंबर 23 तक पूरा कराने जाने का लक्ष्य है -बनवारीलाल एक्सईएन, उत्तर रेलवे।
यह भी पढ़ें:-देहरादून: कोरोना एसओपी जारी करने को सीएम ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली