Corona का न्यू वैरिएंट एक साथ हजारों लोगों को कर सकता है बीमार, जानें इसके लक्षण 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Coronavirus New Variant: एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है। इसका असर चीन सहित दूसरे देशों में भी भयावह बना हुआ है। भारत में भी इस नए वेरिएंट ने डर पैदा कर दिया है। इसी बीच अब यह खबर आ रही है। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट में भी मरीज सूंघने और टेस्ट लेने की क्षमता खो रहे हैं। यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया (यूईए) की रिसर्च के मुताबिक मरीजों में सूंघने की क्षमता में कमी होने के कारण मरीजों के आम लक्षणों में से एक है। साथ ही मरीज का स्वाद भी खराब हो रहा है। 

ये भी पढ़ें- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : वी.के. पॉल 

यह है लक्षण
बॉडी पेन सिरदर्द,मसल्स पेन, थकान, स्वाद और स्मेल लॉस सभी शामिल हैं। ब्रेन फॉग और मेमोरी लॉस के साथ-साथ गंभीर इफेक्शन क बाद पारोस्मिया महीनों तक बना रह सकता है। फिल्पोट ने आगे कहा,'हम लंबे समय तक कोविड से होने वाले लक्षणों को कान,नाक और गले से संबंधित लक्षणों जैसे सूंघने की क्षमता में कमी और पेरोस्मिया के बारे में और जानना चाहते थे।'

लंग्स इंफेक्शन
कोरोना के वायरस लंग्स में काफी दिक्कतें पैदा करती है। आपको जानकार हैरानी होगी कि कोविड के यह लक्षण शरीर में 12 सप्ताह तक रह सकते हैं। लक्षणों में सिरदर्द, मायालगिया, थकान और टेस्ट लॉस,स्मेल लॉस और मायालगिया शामिल है। 

थकान महसूस होना
रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कोरोनावायरस के आम लक्षणों में सबसे आम है थकान होना।जबकि ईएनटी से संबंधित लक्षणों में गंध और स्वाद का नुकसान, वर्टिगो, सांस की तकलीफ, घरघराहट और गले में खराश शामिल थी।

सूंघने की क्षमता खो देना
हम यह समझ सकते हैं कि किसी व्यक्ति की अगर सूंघने और स्वाद की शक्ति सच में गायब हो जाए तो दिक्कत वाली बात ही है। जिन लोगों ने सूंघने की क्षमता खो दी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।  क्रिसमस विशेष रूप से एक कठिन समय हो सकता है। हमारा बहुत सारा उत्सव उत्सव की महक और स्वाद के आसपास आधारित होता है। 

ये भी पढ़ें- फिर कोरोना से चीन में मौत का तांडव, भारत में वैक्सीन बनाने वाले पूनावाला बोले- घबराने की जरूरत नहीं

संबंधित समाचार