मुरादाबाद: भारत जोड़ो यात्रा में व्यवस्था खराब होने पर भड़के नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कांग्रेसियों को लगाई फटकार
'हमारी समझ में नहीं आ रहा है, ये हो क्या रहा है...कोई बताएगा'
मुरादाबाद, अमृत विचार। बुधवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी स्थानीय नेताओं पर जमकर बरसे। इतना ही नहीं उन्होंने कई पदाधिकारियों की फटकार भी लगाई।
दरअसल यात्रा शुरू होने से पहले ही लोग हाथों में तिरंगा लेकर आगे निकल गए। इस पर नसीमुद्दीन का मूड उखड़ गया। इस दौरान भीड़ ने सिद्दीकी के साथ धक्का-मुक्की कर डाली। जिस पर वह भड़क गए और बोले कि हमारी समझ में नहीं आ रहा है, ये हो क्या रहा है... कोई बताएगा ये हो क्या रहा है। पास में खड़े कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा को भी नसीमुद्दीन ने खरी-खरी सुना डाली।
कन्या कुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब यूपी कांग्रेस ने प्रदेश में छह जगहों से प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है। इन्हीं में से एक प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा संभल से शुरू हुई है। यह यात्रा संभल से शुरू होकर कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में मुरादाबाद पहुंची है। बुधवार को मुरादाबाद में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कंपनी बाग स्थित गांधी मूर्ति से हुई।
गांधी मूर्ति से शुरू हुई यात्रा जेल रोड, गंज बाजार, अमरोहा गेट, भूड़ा चौराहा, ईदगाह, जिगर द्वार, दस सराय चौकी, करुला होते हुए कोहिनूर तिराहे पर समाप्त हुई।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा,असद मौलाई, अनुराग शर्मा, मौहम्मद शमी, शिवराज सिंह गुर्जर, कबीर अहमद, अज़ीम कुरैशी,जईम अहमद चौधरी, अमित पांडेय, विजय मिश्रा, एडवोकेट अरशद परवेज़, डॉ मोहम्मद जमाल,दानिश कुरैशी, मोहम्मद शादान, अनमोल गुप्ता, श्याम बाबू बाल्मीकि, एडवोकेट फ़हीम, एडवोकेट नेहा नाज़, फात्मा परवीन, सुहाना फात्मा, संजीव शर्मा, नवाब आसिफ, शकील सरवर हाशमी, पार्षद शकील अहमद, पार्षद कमर सलीम और मोहम्मद समीर उर्फ नून समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जिले में 6000 करोड़ रुपये निवेश जुटाने के लिए कल होगा मंथन
