'दुनिया कुछ भी कर ले, हम जैसे लोग जिंदा रहेंगे', पठान फिल्म विवाद पर आया SRK का बयान

'दुनिया कुछ भी कर ले, हम जैसे लोग जिंदा रहेंगे', पठान फिल्म विवाद पर आया SRK का बयान

कोलकाता। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया कुछ भी कर ले, हम जैसे लोग ‘‘जिंदा’’ रहेंगे। फिल्म 'पठान' के एक गीत को लेकर हुए विवाद के बीच अभिनेता की यह टिप्पणी आई है। इस फिल्म में शाहरुख मुख्य भूमिका में हैं।

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि सिनेमा मानवता की करुणा, एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लाता है। उन्होंने कहा, “दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव (सकारात्मक) लोग हैं जिंदा रहेंगे।”

देश के विभिन्न हिस्सों में फिल्म ‘पठान’ के गीत “बेशर्म रंग” को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि गीत से एक समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। केआईएफएफ में मुख्य अतिथि खान ने कहा, “सिनेमा मानवता की करुणा, एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लाता है।”

उन्होंने कहा, “सिनेमा मानव जाति की व्यापक प्रकृति की बात करने वाले विपरीत-नजरिये को बरकरार रखने का सबसे बेहतर स्थान है।” खान ने सिनेमा को “विभिन्न रंगों, जातियों और धर्मों के लोगों के लिए एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का जरिया बताया। 

यह भी पढ़ें- 'देश में करोड़ों लोग शराब पीते हैं, क्या उन सभी को मर जाना चाहिए', सुशील मोदी का CM नीतीश पर निशाना

ताजा समाचार

'सरकार अपने आप में जांच का हिस्सा कैसे बन सकती है', कांग्रेस का अदाणी मामले को लेकर तंज
AUS vs IND : विराट कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें...स्टीव स्मिथ-मार्नस लाबुशेन से बोले रिकी पोंटिंग
लखनऊः अवैध तरीके से पशुओं को लगाए जा रहे घातक इंजेक्शन, 39 लाख से अधिक कीमत के ऑक्सीटोसिन से साथ दो तस्कर गिरफ्तार
संभल जाने से पहले एक्शन…नेता प्रतिपक्ष और सपा नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, अखिलेश यादव भड़के
शाहजहांपुर: महादेव फर्टिलाइजर का लाइसेंस निलंबित, नोटिस भेजकर मांगा स्पष्टीकरण
अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी छात्रों को 20 जनवरी से पहले लौटने की दी सलाह, जानिए वजह?