बरेली: मकान बेचने के बदले दबंगों ने मांगी पांच लाख की रंगदारी

बरेली: मकान बेचने के बदले दबंगों ने मांगी पांच लाख की रंगदारी

बरेली, अमृत विचार। प्रॉपर्टी डीलर से मकान बिकवाने को मना करने पर आरोपी बाप-बेटे ने मारपीट कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रेनों में बढ़ी चेनपुलिंग तो अवैध वेंडरों पर चला आरपीएफ का डंडा

किला के चौधरी मोहल्ला निवासी पंकज अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात भोजीपुरा के घंघोरा पिपरिया निवासी राकेश शर्मा और उसके बेटे शशांक शर्मा से हुई थी। दोनों ने बताया था कि वह लोग मकान और प्लॉट की खरीद फरोख्त का काम करते हैं। इसके बाद पंकज ने अपना मकान उन्हें दिखाया और मकान बेचने की इच्छा जाहिर की। इस पर आरोपी पिता-पुत्र ने कहा कि वह मकान बेचने और खरीदने वालों से दो प्रतिशत कमीशन लेते हैं। 

कुछ समय बाद पता चला कि आरोपी मकान में कमीशन के अलावा मोटी रकम कमा रहे थे। इस पर पंकज ने मकान बेचने से मना कर दिया। इसी बात से दोनों रंजिश मानने लगे और धमकी दी कि मकान बिकने पर उन्हें पंकज को पांच लाख रुपये देने होंगे। यह भी आरोप है कि 13 दिसंबर को रात 9 बजे इज्जतनगर के एक निजी अस्पताल से घर आ रहे थे। इसी दौरान आईवीआरआई पुल के पास राकेश, शशांक ने अपने अज्ञात साथी के साथ उन्हें घेर लिया और मारपीट करते हुए उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगी। पीड़ित की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दांतों के इलाज के अध्ययन के लिए जरूरी है सटीक और साफ फोटोग्राफी