बरेली: ट्रेनों में बढ़ी चेनपुलिंग तो अवैध वेंडरों पर चला आरपीएफ का डंडा

बरेली: ट्रेनों में बढ़ी चेनपुलिंग तो अवैध वेंडरों पर चला आरपीएफ का डंडा

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों के अंदर चेनपुलिंग की घटनाओं से आरपीएफ परेशान है। आए दिन किसी न किसी ट्रेन में चेनपुलिंग की घटनाओं के कारण ट्रेनों को बेवजह रोकना पड़ता है। चेनपुलिंग की घटनाएं होने के कारण अधिकारियों द्वारा आरपीएफ को तलब किया जाता है। आरपीएफ को लगातार सूचना मिल रही थी कि ट्रेनों में अवैध रूप से वेंडरिंग करने वाले चेनपुलिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिसके चलते आरपीएफ द्वारा गुरुवार को अवध असम एक्सप्रेस में छापा मारकर दो अवैध वेंडरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें- बरेली: दांतों के इलाज के अध्ययन के लिए जरूरी है सटीक और साफ फोटोग्राफी

गुरुवार को आरपीएफ द्वारा डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली 15909 अवध असम एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान दो वेंडर ट्रेन के अंदर यात्रियों को सर दर्द का बाम और इलेक्ट्रिक गैजेट अवैध रूप से बेचते मिले। इनसे आरपीएफ ने वेंडरिंग का लाइसेंस मांगा तो कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाए। दोनों वेंडरों ने बताया कि वह शाहजहांपुर से ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्रियों को सामान बेचने के लिए चढ़े थे।

जिसके बाद आरपीएफ द्वारा जगदीश पुत्र सोहनपाल निवासी इंद्रापुरम पटेल विहार बरेली और अब्दुल रहमान पुत्र रफीक रहमान निवासी बिहारीपुर बरेली को गिरफ्तार कर बरेली जंक्शन आरपीएफ थाने लाया गया। यहां दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई है। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि अवैध वेंडरिंग के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: निक्षय दिवस पर 10 फीसदी मरीजों की होगी बलगम की जांच