आजादी का अमृत महोत्सव: तिरंगा यात्रा ने दिलायी काकोरी के बलिदानियों की याद

विधायक ने रवाना की तिरंगा यात्रा, विभिन्न स्कूलों के 750 बच्चों ने किया प्रतिभाग

आजादी का अमृत महोत्सव: तिरंगा यात्रा ने दिलायी काकोरी के बलिदानियों की याद

अमृत विचार, अयोध्या। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद अशफाक उल्ला खां के बलिदान दिवस पर 15 से 19 दिसम्बर तक जिला कारागार अयोध्या के शहीद स्थल पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी क्रम में गुरुवार को जिला कारागार से तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने रवाना किया। काकोरी के नायकों की शहादत की याद दिलाती तिरंगा यात्रा में जनपद के विभिन्न स्कूलों के 750 बच्चों ने प्रतिभाग किया। 

संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्वाहृन करीब 11 बजे जिला कारागार से शहीद उद्यान तक निकाली गयी तिरंगा यात्रा में लोक कलाकारों के साथ विजय यादव एवं मुकेश ने फरवाही नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान जिलाधिकारी नीतीश कुमार, अपर जिलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, नगर मजिस्टेट अरविंद कुमार द्विवेदी, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र, मंडल उपनिदेशक पर्यटन राजेन्द्र प्रसाद यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ, एसबी सागर प्रजापति सहित अन्य लोग शामिल रहे। इसके पहले जिला कारागार में स्थापित काकोरी कांड के नायक अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। 

जिलाधिकारी ने बताया कि काकोरी बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 15 से 19 दिसंबर तक जिला कारागार में स्थित शहीद स्थल पर क्रांतिकारियों को समर्पित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक दिन शाम छह बजे से राष्ट्रभक्ति पर आधारित लोक गायन एवं लोक नृत्य का आयोजन होगा। 16 दिसंबर को निबन्ध, रंगोली तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 17 दिसम्बर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान समारोह एवं तीनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान तथा 18 दिसंबर को कवि सम्मेलन एवं 19 दिसम्बर को प्रथम सत्र में अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से माटी रत्न सम्मान, पुरस्कार एवं सहायता वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी दिन दोपहर तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम व दीपांजलि आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: डाकघर से निकालना है पैसा तो देना होगा मोबाइल नम्बर