मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो पुलिस वेरिफिकेशन कराएं, इस पर हो रहा विचार : गृह मंत्री
राजधानी भोपाल में कथित तौर पर लव जेहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमें एक किशोरी से एक युवक ने स्वयं को दूसरा धर्म का बता कर दोस्ती की।
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह पंजीयन संस्थाएं विवाह करने वाले युवक-युवती का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं, इस पर विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:-LS अध्यक्ष ने हरदीप पुरी से बेघर लोगों के विषय पर राज्यों से चर्चा करने को कहा
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि लव जेहाद जैसी घटनाएं रोकने के लिए सरकार इस पर विचार कर रही है कि मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह की अन्य पंजीयन संस्थाएं लड़का-लड़की की जानकारी मिलने पर पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। इस एक कदम से इस प्रकार की घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी।
राजधानी भोपाल में कथित तौर पर लव जेहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमें एक किशोरी से एक युवक ने स्वयं को दूसरा धर्म का बता कर दोस्ती की। आरोप है कि इसके बाद युवक ने किशोरी को एक होटल में बुला कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया।
इसी दौरान किशोरी के तीन बार गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया गया। किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उसे अपना वास्तविक धर्म बताते हुए धमकाने की कोशिश की, जिसके बाद किशोरी ने पुलिस में इसकी शिकायत की
ये भी पढ़ें:-Video: मोदी जी चीन को क्लीन चिट क्यों दे रहे हैं?, कांग्रेस पूछ रही सवाल