बरेली: भूख हड़ताल ने संविदा कर्मचारी को फिर दिलाई नौकरी

बरेली: भूख हड़ताल ने संविदा कर्मचारी को फिर दिलाई नौकरी

बरेली, अमृत विचार। धौराटांडा उपकेंद्र पर शराब पीकर काम करने के आरोप में निकाला गया संविदा कर्मचारी मुख्य अभियंता कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गया था। जिसके बाद अधिकारियों ने संविदा कर्मचारी की भूख हड़ताल को समाप्त कराकर उसे अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अटैच करा दिया है। धौराटांडा उपकेंद्र पर पिछले माह सब स्टेशन पर रात को ड्यूटी पर तैनात दो संविदा कर्मियों ने शराब पी और फिर बिजली सप्लाई बंद करके बाहर घूमने चले गए थे। जब काफी देर तक बिजली नहीं आई तो लोग उपकेंद्र पर मामला पता करने पहुंचे। 

ये भी पढ़ें- बरेली: पूस की रात में ठिठुरने को मजबूर लोग, अभी तक नहीं बने अस्थाई  रैन बसेरे

लोगों ने वहां देखा तो बिजली सप्लाई चालू थी, मगर शटडाउन करके बंद की गई थी। संविदा कर्मचारी अजय नारायण शर्मा और कृष्ण मुरारी नशे की हालत में बिजली आपूर्ति बाधित के मामले में सेवाएं ओरियन सिक्योरिटी सर्विस ने समाप्त कर दी थीं। जिसके बाद संविदा कर्मचारी अजय नारायण शर्मा मुख्य अभियंता कार्यालय पर सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठ गया था। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता ने संविदा कर्मचारी को नौकरी पर रखने के लिए कंपनी को पत्र लिखा था। जिसके बाद अधिकारियों ने वार्ता करने के बाद संविदा कर्मचारी की भूख हड़ताल को जूस पिलाकर समाप्त करा दिया। वहीं कर्मचारी को अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया के कार्यालय से अटैच कर दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: ABVP करेगा छात्राओं को सम्मेलन के जरिए महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक