अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने समलैंगिक विवाह विधेयक पर किए हस्ताक्षर, बताया 'घृणा पर प्रहार'
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सैन फ्रांसिस्को में एक समलैंगिक विवाह समारोह को याद किया
वाशिंगटन। अमेरिका में समलैंगिक विवाह को अब कानूनी मान्यता मिल गयी है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने हजारों लोगों की मौजूदगी में समलैंगिक विवाह को वैधता देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए। जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में कहा, यह कानून और जिस प्रेम का यह बचाव करता है, वह सभी रूपों में नफरत पर प्रहार करता है और इसलिए यह कानून हरेक अमेरिकी के लिए मायने रखता है। इस मौके पर गायक सैम स्मिथ और सिंडी लूपर ने प्रस्तुति दी। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सैन फ्रांसिस्को में एक समलैंगिक विवाह समारोह को याद किया।
Today, I signed the Respect for Marriage Act into law.
— Joe Biden (@JoeBiden) December 13, 2022
We are reaffirming a fundamental truth: Love is love, and Americans should have the right to marry the person they love.
व्हाइट हाउस ने एक दशक पहले बाइडेन के टेलीविजन साक्षात्कार की रिकॉर्डिंग चलाई जब उन्होंने समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हुए राजनीतिक हंगामा खड़ा कर दिया था। बाइडन उस वक्त उपराष्ट्रपति थे और तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तब तक समलैंगिक विवाह का समर्थन नहीं किया था। हालांकि, तीन दिन बाद ओबामा ने खुद समलैंगिक विवाह का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया था।
मंगलवार को विधेयक पर हस्ताक्षर के दौरान दोनों राजनीतिक दलों के सांसद मौजूद रहे जो देश के सबसे विवादित मुद्दों में से एक पर दोनों दलों में बढ़ती स्वीकार्यता को दिखाता है। सीनेट के बहुसंख्यक नेता चक शूमर समारोह में वही बैंगनी रंग की टाई पहनकर आए जो उन्होंने अपनी बेटी की शादी में पहनी थी। उनकी बेटी और उसकी पत्नी अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने कहा, उन लाखों लोगों का शुक्रिया जिन्होंने बदलाव लाने के लिए कई वर्ष लगाए, मेरे नाती/नातिन ऐसी दुनिया में जीएंगे जो उनकी मां की शादी का सम्मान करती है। यह नया कानून समलैंगिक विवाह और अंतरजातीय विवाह को भी सुरक्षा प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें : काबुल हमले के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा- अफगानिस्तान छोड़ दें चीनी नागरिक