बरेली: लखनऊ से टिप्स लेकर लौटे पदाधिकारी, मेयर पद को तीन नाम होंगे तय

बरेली: लखनऊ से टिप्स लेकर लौटे पदाधिकारी, मेयर पद को तीन नाम होंगे तय

बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। जिसमें बरेली, आंवला और महानगर समेत प्रदेशभर के भाजपा के संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, चुनाव संयोजक, क्षेत्रीय विधायकों को भी बुलाया गया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बैठक लेते हुए प्रत्येक जिले की टीम के साथ निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की और अभी तक मेयर, चेयरमैन, पार्षद व सभासद पदों पर दावेदारी करने वालों के बारे में जानकारी की। 

ये भी पढ़ें- बरेली: 5000 लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कराने पर अजय अग्रवाल का सम्मान

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जिलों की टीम को गाइड किया कि टिकट के चयन के लिए तीन नाम तय करने में पारदर्शिता बरतें। नाम तय करने की प्रक्रिया से पहले दावेदारों की जांच करने के लिए स्क्रूटनी कमेटी गठित करें। जिसमें सांसद, विधायक, महानगर अध्यक्ष, महामंत्री, चुनाव संयोजक, महानगर प्रभारी, चुनाव प्रभारी और चुनाव सह प्रभारी को शामिल करें। नाम तय करने से पहले स्क्रूटनी कमेटी के सभी पदाधिकारी नामों पर चर्चा करने के लिए बैठक करें, उसके बाद मेयर, चेयरमैन, पार्षद और सभासद पदों के लिए तीन-तीन नामों को तय कर विस्तृत रिपोर्ट बनाएं। 

इस बैठक में आंवला जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा के अलावा वनमंत्री डा. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल भी शामिल हुए। प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रतिभाग कर लौटे महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने बताया कि बैठक में निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई। कमेटी बनाकर तीन नामों को तय करने के लिए जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उन्हीं पर कार्य कर जल्द नाम तय किए जाएंगे। इस बैठक में शामिल हुए चुनाव संयोजक अधीर सक्सेना ने बताया कि मेयर और पार्षदों पर आए आवेदनों की जांच करने के लिए स्क्रूटनी कमेटी गठित की जाएगी।

21- मेयर पद के लिए आवेदन
520- 80 पार्षद सीटों के लिए आवेदन

ये भी पढ़ें- बरेली: समान नागरिक संहिता कानून मुसलमान कबूल नहीं करेगा- मौलाना शहाबुद्दीन