बरेली: इज्जतनगर मंडल में रेलवे कर्मचारियों ने किया अधिवेशन
बरेली, अमृत विचार। इज्जत नगर मंडल की कार्यसमिति और वार्षिक अधिवेशन पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के महामंत्री बजरंगी दुबे की मौजूदगी में शनिवार को मंडल के संगठन कार्यालय पर हुआ। अधिवेशन में संगठन पदाधिकारी निर्वाचित हुए।
ये भी पढ़ें- बरेली: कर्मचारियों ने ही चोरी कर बेच दिया कीमती सामान
जिसमें अध्यक्ष संजय नंदा गार्ड मुरादाबाद, कार्यकारी अध्यक्ष पीसी शुक्ला टेक्नीशियन डी. शैड इज्जतनगर, उपाध्यक्ष अतुल शर्मा गार्ड कासगंज, पुष्पेंद्र सिंह टेक्नीशियन डी. शैड इज्जत नगर, पंकज कुमार स्टेशन अधीक्षक अरौल मकनपुर, साधना मीणा टेक्नीशियन कासगंज, मंडल मंत्री शैलेश वर्मा टेक्नीशियन डी. शैड इज्जत नगर, सहायक मंडल मंत्री पंकज कश्यप सी एस कन्नौज, राकेश कुमार सीएस ऑपरेटिंग इज्जतनगर,आरबी शुक्ला टेक्नीशियन डी. शैड इज्जत नगर, विनोद कुमार सिंह ट्रैक में संरक्षा इज्जतनगर, संगठन मंत्री मोहित भदोरिया टीआई इज्जतनगर, सुजीत मिश्रा लोको पायलट कंट्रोल, कार्यालय मंत्री रूपचंद जूनियर क्लर्क मंडल कार्यालय, कोषाध्यक्ष एलबी यादव, मण्डल कार्यकारणी सदस्य चेतन श्रीवास्तव, गोपाल कमल, दीपक गुप्ता, अरविंद तिवारी, उमाशंकर साहू, राजेश चतुर्वेदी, राजीव उपाध्याय, रज्जन बाबू , राम भरोसे को बनाया गया। कार्य समिति सम्पन्न होने के बाद अधिवेशन हुआ।
मुख्य वक्ता बजरंगी दुबे महामंत्री, ओपीएन तिवारी, संजय नन्दा, शैलेश वर्मा, पीसी शुक्ला, पंकज कश्यप, अनिल सिंह, प्रेम पाल सभी ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, न्यू पेंशन स्कीम, बोनस की सीमा न बढ़ाए जाने, निजीकरण और डीए एरियर पर विरोध किया। सरकार पर यूनियन के लंबित चुनाव समय से न कराए जाने पर भी आरोप लगाया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: चौथी बार डॉ. नरेश सिंह बने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष