बहराइच: रामलीला दिखाने के बहाने किशोरियों से दुष्कर्म

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, पीड़ितों को मेडिकल के लिए भेजा

बहराइच: रामलीला दिखाने के बहाने किशोरियों से दुष्कर्म

अमृत विचार, बहराइच। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के यहां कैसरगंज के युवक का आना जाना था। इसका फायदा उठाकर युवक ने किशोरियों को राम लीला दिखाने के बहाने ले गया। वहां पर अपने सहयोगी के साथ किशोरी और उसकी सहेली के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। अफवाह है कि मुस्लिम युवक हिंदू नाम से पहले से गांव में आता जाता था। किशोरी को अपने जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। 

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विक्रम पुत्र सालिक राम के यहां कैसरगंज कोतवाली के कहराई निवासी सुलतान पुत्र हसीब के आता जाता था। गांव में युवक अपना नाम हिंदू धर्म से बताता था। आरोप है कि विक्रम के यहां आते जाते समय उसने गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद किशोरी के 12 वर्षीय सहेली को साथ में लिया। दोनों को लेकर सुल्तान राम लीला दिखाने दो दिन पूर्व बाबा घाट धार्मिक स्थल ले गया। यहां पर उसने अपने अन्य सहयोगी की मदद से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गया। शनिवार को किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दी। 

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश राय ने बताया कि सुल्तान और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पीड़ितों को रविवार को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उधर गांव के लोग लव जिहाद की बात भी कर रहे हैं। सभी का कहना है कि मुस्लिम युवक हिंदू नाम से कई लड़कियों के साथ वारदात को अंजाम दे चुका है। फिलहाल यह जांच का विषय है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: हाल्ट पर ट्रेन की चपेट में आया युवक, टिकट घर के बाहर मिला वृद्ध का शव  

ताजा समाचार

कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा से अधिक भारत में न रुके, यह सुनिश्चित करें... अमित शाह ने सभी राज्यों के CM को फोन पर दिए निर्देश
Kaushambi: कौशांबी में प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर कर दी जान, आठ मई को युवती की होनी थी शादी
UP Board result 2025: बरेली जेल के बंदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दिखाई काबिलियत, प्रथम श्रेणी से हुए पास
नाबालिग से रेप के आरोपी की अस्पताल में मौत, पीड़िता के पिता समेत दो गिरफ्तार
पहलगामव आतंकी हमला: कपिल सिब्बल ने की पीएम मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, कहा- हम सरकार के साथ..
UP Board Result 2025: 12वीं में बरेली की बेटियों का जलवा, तुबा खान बनीं मंडल टॉपर, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट