काशीपुर: शहर के ई-रिक्शे बने रास्ते का रोड़ा, दिनों दिन होता जा रहा संख्या में इजाफा

काशीपुर, अमृत विचार। जसपुर खुर्द में रविवार को बाजार लगने के बाद वहां जमा होने वाले ई-रिक्शों की अवैध पार्किंग के कारण जाम के हालात बनने लगे हैं। बिना पंजीकरण और लाइसेंस चल रहे इन ई-रिक्शों के चालक अपना वाहन कहीं भी पार्क कर सवारी उठाने का इंतजार करते रहते हैं।
जिससे सड़क पर यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है और लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। इन ई-रिक्शों के कारण कई बार सड़क दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।
रविवार की दोपहर जाम के कारण एक स्कूटी सवार ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गया। बावजूद इसके आलम यह है कि रविवार बाजार के पास इन ई-रिक्शों से होने वाली अव्यवस्था पर जब इन्हें टोका जाता है तो ई-रिक्शा चालक संगठित होकर मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं।
बेवजह के झगड़े से बचने के लिए लोग भी चुपचाप निकल लेते हैं। रविवार बाजार के पास से ही एक चौराहा व रेलवे फाटक भी है। रविवार बाजार के पास जाम लगने से इन दोनों जगहों पर भी जाम की स्थित बन जाती है। जिससे लोगों को समय से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने में दिक्कतों को सामना करना पड़ता है।
जाम की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोग भी रविवार बाजार को यहां से कई स्थानातंरित करने की मांग कर चुके है। ताकि यातायात व्यवस्था भी सुचारू चल सके और लघु व्यापारियों का कारोबार भी चलता रहे। लोगों का मानना है कि पुलिस को यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
फोटो: 11केएसपी 04पी-काशीपुर रविवार बाजार के बाहर लगा जाम।