मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान सुबह उठकर हमेशा की तरह दिग्विजय नाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया। फरियादी सुबह से ही इस ठंड में अपनी फरियाद लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने हर फरियादी के पास पहुंचकर उसकी शिकायतों को सुना।

जनता दर्शन में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा।

मुख्यमंत्री के साथ गोरखपुर कमिश्नर, एडीजी, डीआईजी, जिलधिकारी, एसएसपी और एसपी सिटी सहित प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। 

सीएम योगी ने कहा कि जो भी मामले हो, उसे थाने पर ही सुलझाएं। जनता को किसी प्रकार की परेशनी नहीं होनी चाहिए। शनिवार की सुबह हमेशा की तरह तड़के अपने आवास से निकलने के बाद योगी ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। 

मुख्यमंत्री जब भी गोरखपुर दौरे पर आते हैं तो जनता दरबार जरूर लगाते हैं। इसमें गोरखपुर सहित देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज और कई जिलों के लोग अपनी शिकायतों को लेकर आते हैं। 

यह भी पढ़ें:-आरक्षण संबंधी अध्ययन के लिए उत्तराखंड आयोग की टीम पहुंची उत्तर प्रदेश