Hate Speech पर यूपी DGP डीएस चौहान हुए सख्त, दिया ये बड़ा निर्देश
हेट स्पीच के मामलों का पुलिस स्वतः संज्ञान ले
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। हेट स्पीच के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी डीजीपी ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को इसको लेकर बड़ा निर्देश जारी किया है। यूपी डीजीपी डीएस चौहान ने ऐसे मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हेट स्पीच के मामलों का पुलिस स्वतः संज्ञान ले।
उन्होंने कहा कि हेट स्पीच के मामले में एक्शन लेना बहुत जरूरी है। शुक्रवार को डीजीपी ने कहा कि हेट स्पीच से जुड़े मामलों में कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिस से ऐसे मामले जिनमें कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आ रहा है ,या फिर मामले की लिखित में शिकायत नहीं की गयी है से भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने पुलिस से ऐसे मामलों का स्वतः संज्ञान लेने को कहा है।
ये भी पढ़ें-शर्मनाक : कांगो में M-23 विद्रोहियों ने किया 22 महिलाओं समेत पांच लड़कियों के साथ दुष्कर्म, 131 नागरिकों की हत्या