लालकुंआ: गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले कल से अनिश्चितकालीन धरना
On

लालकुआं, अमृत विचार। एक प्रदेश-एक रॉयल्टी को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाने से नाराज खनन व्यवसायियों ने अब शु्क्रवार से मोटाहल्दू चौराहे पर गौला खनन संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है।
गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बेरीपड़ाव में आयोजित बैठक में गौला नदी के सभी 11 खनन गेटों के अध्यक्षों ने विचार व्यक्त किये। अंत में सबकी सहमति से कल से मोटाहल्दू चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक सरकार खनन व्यवसायियों की मांगों को मानते हुए रॉयल्टी की दरों को कम नहीं कर देती तब तक किसी गेट पर गाड़ी नहीं घुसने देंगे। इस दौरान दर्जनों डंपर स्वामी मौजूद रहे।