बरेली: छात्रों-कर्मचारियों ने वर्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की ओर से मनाया जा रहा 133वां स्थापना दिवस समारोह
बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्था के 133 वें स्थापना दिवस व वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को आयोजन किया गया। इस समारोह की शुरुआत कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष प्रो. आदित्य कुमार मिश्रा ने की। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक व कुलपति डा. त्रिवेणी दत्त ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. आदित्य कुमार मिश्रा ने संयुक्त राष्ट्र संगठन के वन वर्ल्ड वन हेल्थ की चर्चा करते हुए कहा कि इस वाक्य की कल्पना भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने अपने संस्थान में ही शुरू किया है, क्योंकि 200 से ज्यादा रोगों का संचरण पशुओं से मनुष्यों में होता है। यहां तक कि संस्थान के प्रथम निदेशक डा. ए. लिंगार्ड स्वयं एक बैक्टीरियोलॉजिस्ट थे।
उन्होंने संस्थान को पशु चिकित्सकों का मक्का-मदीना बताते हुए कहा कि संस्थान के वैज्ञानिक पशुचिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहें। इस दौरान निदेशक व कुलपति डा. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि देश में पशुविज्ञान से संबंधित 12 संस्थानों के निदेशक इस संस्थान के छात्र रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी के लिए एक मजबूत आधार तैयार करना है ताकि वे पशुचिकित्सा के क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान दे सकें। निदेशक ने बताया कि अब तक संस्थान ने 3600 छात्रों को पीएचडी व 3000 छात्रों को नेशनल डिप्लोमा प्रदान कराया है।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी खेलकूद डा. एकेएस तोमर ने बताया कि संस्थान में चल रहे वार्षिक खेलकूद में कुल 29 प्रतियोगिताएं सम्पन्न होंगी। इस दौरान संयुक्त निदेशक डा. केपी सिंह, डा. एसके सिंह, डा. एसके मेंदीरत्ता, डा. महेश चन्द्र, राकेश कुमार व संस्थान महिला क्लब की अध्यक्षा सुनीता दत्त समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: लक्ष्य निर्धारित हो तो कुछ भी असंभव नहीं- डा. मूना