बरेली: लक्ष्य निर्धारित हो तो कुछ भी असंभव नहीं- डा. मूना
बरेली, अमृत विचार। विष्णु इंटर कॉलेज में इंस्पायर अवार्ड प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गांधीनगर आईआईटी के डायरेक्टर डा. रजत मूना ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि यदि छात्रों के भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित है और कड़ी मेहनत करने की क्षमता है तो उन्हें हर दशा में सफलता जरूर मिलेगी।
बशर्ते, छात्र कड़ी मेहनत करें और पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें। शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रगति करें और किसी भी स्थिति में निराश न हों। इस दौरान उन्होंने इसी कॉलेज में अपने छात्र जीवन की यादें भी साझा कीं। समारोह में मुख्य अतिथि से छात्रों ने कई सवाल किए, जिसका उन्होंने पूरे मनोयोग से उत्तर दिया।
इसके बाद प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता नेत्रपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार, जितेन्द्र वार्ष्णेय, डा. हरिमोहन भारद्वाज, अजय गुप्ता, प्रदीप पटेल, अशोक कुमार, राकेश बाबू आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: योगी ने शिक्षा का उजाला फैलाया, बस एक झलक की चाह