Heart Attack: पलक झपकते रुक रही दिल की धड़कन, युवाओं को काल के गाल में ले जा रहा 'हार्ट अटैक'
Heart Attack: देश में बीते कुछ समय में हार्ट अटैक से मौत होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पहले जहां हार्ट अटैक को बड़े-बूढ़ों की बीमारी माना जाता था, वहीं आज कम उम्र के युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में आज हम उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हुए हार्ट अटैक से मौत के बारे में जानेंगे।
ये भी पढ़ें- वेट लॉस के लिए इन पांच सब्जियों को अपने डाइट में करें शामिल, ऐसे करें सेवन
केस-1
मेरठ की घटना। तारीख 04 दिसंबर। तीन दोस्त रात में कहीं जा रहे थे। एक को छींक आई और एक 20-22 साल का लड़का धड़ाम से नीचे गिरा। गिरते ही उसकी मौत हो गई। फटाफट उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। मौत का कारण- हार्ट अटैक।
केस-2
बरेली की घटना। तारीख 04 दिसंबर। सुबह-सुबह स्कूल में प्रार्थना चल रही थी। 23 साल के शिक्षक गोविंद देवल की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। दूसरे साथी शिक्षक उन्हें डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन बचाये नहीं जा सके। मौत का कारण- हार्ट अटैक।
केस-3
एक मामला लखनऊ का। तारीख 03 दिसंबर। महिलाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव में एक दुल्हन की अपने दूल्हे को वरमाला पहनाने के तुरंत बाद मौत हो गई। दुल्हन माला पहनाते ही स्टेज पर गिर पड़ी। डॉक्टरों के पास ले गए, लेकिन मौत हो गई। मौत का कारण- हार्ट अटैक।
मामला-4
ये मामला वाराणसी का है। तारीख 25 नवंबर। भतीजे की शादी में नाचते-नाचते फूफा अचानक गिर पड़े। लोगों को लगा ये कोई डांस स्टेप कर रहे हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला उनकी मौत हो गई। नाम था मनोज विश्वकर्मा और उनकी उम्र 40 साल थी। मनोज ऐसे गिरे कि फिर कभी नहीं उठे। मौत का कारण- हार्ट अटैक।
ये भी पढ़ें- पुरानी खांसी में रामबाण है लौंग की चाय, जानें इसके अचूक फायदे