IEX में बिजली कारोबार नवंबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 739.2 करोड़ यूनिट पर

IEX में बिजली कारोबार नवंबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 739.2 करोड़ यूनिट पर

बिजली कारोबार की कुल मात्रा सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 739.2 करोड़ यूनिट रही। हालांकि, इस दौरान हरित ऊर्जा व्यापार और आरईसी के कारोबार को जोड़ने के बाद कुल बिजली कारोबार सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 776.4 करोड़ यूनिट रहा।

नई दिल्ली। बिजली खरीद-बिक्री बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईई्एक्स) में कुल बिजली कारोबार इस साल नंवबर माह में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 739.2 करोड़ यूनिट रहा। आईईएक्स की रिपोर्ट से सोमवार को यह जानकारी मिली।

ये भी पढ़ें:-Air India ने 12 और विमान पट्टे पर लिए, 2023 की पहली छमाही में बेड़े में होंगे शामिल 

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने ऊर्जा की कुल खपत सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 113 अरब यूनिट रहा। आईईएक्स ने रिपोर्ट में कहा कि नवंबर में बिजली कारोबार की कुल मात्रा सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 739.2 करोड़ यूनिट रही। हालांकि, इस दौरान हरित ऊर्जा व्यापार और आरईसी के कारोबार को जोड़ने के बाद कुल बिजली कारोबार सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 776.4 करोड़ यूनिट रहा।

कोयला भंडार में सुधार और सर्दियों के आगमन के साथ एक्सचेंज में कीमतों में और करेक्शन होने की संभावना है। नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (एनएलडीसी) के अनुसार, नवंबर के दौरान ऊर्जा की खपत 113 अरब यूनिट रही, जो 2021 के इसी महीने से 13 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:-मेटा दूरसंचार अवसंरचना में एयरटेल के साथ संयुक्त रूप से करेगी निवेश