यूपी उपचुनाव: एडीजी का बड़ा बयान, कहा- यूपी पुलिस पूरी तरह निष्पक्ष चुनाव को प्रतिबद्ध
पोलिंग पार्टियां रवाना, चुनाव संपन्न कराने को भारी पुलिस बंदोबस्त तैयार
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में कल होने वाले उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर चूका है। यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ये बयान ऐसे समय आया है जब कल उपचुनाव में वोटिंग होनी है और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रामपुर ,खतौली और मैनपुरी में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाये हैं। एडीजी ने कहा कि पुलिस का बंदोबस्त शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में हमने शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनावों को संपन्न कराया है ,जहां किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई।
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी की तीनों सीटों पर चुनाव में वोटिंग के दौरान मतदाताओं और पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा चुनाव संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ की 35 कंपनी, पीएसी के 15 हजार जवान , 65 कंपनी पैरामिलट्री फ़ोर्स , 15 हजार से ज्यादा यूपी पुलिस के जवान और तकरीबन साढ़े सात हजार होमगार्ड को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया ये पूरा अमला स्थानीय प्रेक्षकों और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराएगा। साथ ही चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने में पूरा सहयोग करेगा।
ये भी पढ़ें - जौनपुर: कूड़ा संग्रह केंद्र पर बना पार्क, जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण