आगरा: ट्रक से टकराई बारातियों की कार, चार की मौत, दूल्हा समेत सात घायल

आगरा: ट्रक से टकराई बारातियों की कार, चार की मौत, दूल्हा समेत सात घायल

आगरा। यूपी के आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी में आज शनिवार तड़के बारातियों की कार ट्रक से टकरा गई, इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो जबकि दुल्हा समेत सात घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक यह हादसा जिले के फतेहपुर सीकरी के करीब स्थित टोल प्लाज के समीप आगरा-जयपुर हाईवे पर हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब बारातियों से भरी कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूल्हा समेत सात घायल हो गए। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भिजवाया। दूल्हे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में पेमाराम पुत्र गेनाराम, हेमराम पुत्र गेनाराम, तारा देवी पुत्री पेमाराम, और कार चालक प्रवीण कुमार की मौत हुई है। जबकि दूल्हा नेनाराम समेत सात लोग घायल हैं।

बताया गया है कि कार में दूल्हा समेत 13 लोग सवार थे। ये सभी राजस्थान के जिला रामसमंद के गांव सरोड के रहने वाले थे। दूल्हा नेनाराम की शादी बिहार के पटना निवासी युवती से तय हुई थी। शनिवार तड़के सभी लोग बरात लेकर पटना जा रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। 

यह भी पढ़ें:-उन्नाव में बड़ा हादसा: डंपर और ट्रक की भिड़ंत में तीन की जलकर मौत

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे