बरेली: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे में दूल्हे के भाई की मौत
बरेली, अमृत विचार। बड़े भाई की बारात को लेकर घर में धूमधाम थी। सभी तैयारियां में जुटे थे। इस दौरान बारात जाने से एक दिन पहले दूल्हे के छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने एक युवक पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। थाना मीरगंज के गांव समसपुर निवासी तोताराम ने बताया उसके मझले बेटे बिजेंद्र की शादी की तैयारियां चल रही थीं। शुक्रवार को बारात जानी थी। सभी तैयारियों में जुटे थे। इस बीच उसके छोटे बेटे (30) देवेंद्र को गांव का एक युवक बुला कर ले गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- खुदा से तौबा करें और गुनाहों से माफी मांग राजनीति छोड़ दे आजम खान
वहीं परिजनों को रात 10 बजे ये जानकारी मिली कि वह वापस लौट रहा था। तभी समसपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मीरगंज थाने के समसपुर निवासी तोताराम को जानकारी दी। परिवार में मौत की खबर से कोहराम मच गया। खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
2 किलोमीटर दूर मिली बाइक
हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद शव जहां मिला था। वहां से बाइक 2 किलोमीटर पीछे पड़ी थी। आखिर समझ नहीं आ रहा है हादसा किसी वाहन से हुआ है तो बाइक 2 किलोमीटर पीछे रह गई। वहीं बड़े भाई श्याम बिहारी ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया गांव के एक युवक ने फोन करके शाम को देवेंद्र को बुलाया था जिसके चलते उसके परिवार के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। तभी से आरोपी गायब है।
ये भी पढ़ें- बरेली: विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर हुई कार्यशाला, सीएचसी प्रभारी ने दिए टिप्स