चित्रकूट : बिजलीकर्मियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के रवैये पर जताई नाराजगी

चित्रकूट : बिजलीकर्मियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

अमृत विचार, चित्रकूट। ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन पर स्वेच्छाचारी रवैये का आरोप लगाते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की जिला इकाई ने भी मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। बिजलीकर्मियों ने धुस मैदान में विरोध सभा का भी आयोजन किया। अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार ने बताया कि प्रबंधन की नकारात्मक कार्यप्रणाली के कारण ऊर्जा निगमों को आर्थिक क्षति हो रही है। इसके अलावा बिजलीकर्मियों की तमाम जायज मांगें भी लंबित हैं।

इन मांगों को लेकर उदासीनता बरती जा रही है। 27 अक्टूबर को दी गई नोटिस पर भी शीर्ष प्रबंधन ने कोई सार्थक वार्ता नहीं की। ऐसे में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की अगुवाई में तमाम घटक, श्रम संघ और सेवा संगठनों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। धुस मैदान में हुई विरोध सभा में बिजलीकर्मियों ने नारेबाजी की और आक्रोश जताया। तय किया गया कि जबतक मांगें नहीं मानी जाती तबतक केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। प्रदर्शन की अध्यक्षता एसडीओ शिवम गुप्ता ने की।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता आरएस वर्मा, एसडीओ अनिल सिंह, विमलेश कुमार, महाकुंड, आशीष सिंह, जू. इं. संगठन के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार, उत्तम लाल, उमाशंकर, अवर अभियंता प्रदीप गुप्ता, महेश कुमार, अर्पित पटेल, अजीत भट्ट, जितेंद्र सिंह पटेल, शैलेश प्रजापति, लक्ष्मीनारायण पाल, सुशील चंद्र जोशी, शिवसागर सिंह, शिवकुमार, कमल कुमार, रामचंद्र, दीनदयाल, दिलीप शर्मा आदि मौजूद रहे।