बहराइच :  नानपारा और जरवलरोड चीनीमिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

बहराइच :  नानपारा और जरवलरोड चीनीमिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

अमृत विचार, नानपारा/जरवलरोड। श्रावस्ती सहकारी चीनीमिल नानपारा और आईपीएल चीनीमिल जरवलरोड में शुक्रवार को पूजन अर्चन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। इसके साथ ही किसानों के गन्ने की तौल भी शुरू हो गई है। फिलहाल गन्ने के आवक के हिसाब से मिल का संचालन निरंतर किया जाएगा।

जिले में किसानों के खेत में गन्ने की फसल तैयार लगी हुई है। गन्ने पेराई को लेकर मिलों का सत्र भी एक-एक कर शुरू हो रहा है। शुक्रवार को नानपारा में स्थित श्रावस्ती सहकारी चीनीमिल में पेराई सत्र का शुभारंभ विधायक राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी डाॅक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने जिला गन्ना अधिकारी शैलेष कुमार मौर्य और मिल महाप्रबंधक एसबी यादव की मौजूदगी में पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान एसडीएम अजित परेस, सीओ राहुल पांडेय समेत अन्य अधिकारी व किसान मौजूद रहे। उधर जरवलरोड में स्थित इंडियन पोटास लिमिटेड चीनीमिल के पेराई सत्र का शुभारंभ इकाई प्रमुख टीएस राणा ने आचार्य रविशंकर की मौजूदगी में पूजा अर्चना के साथ की। अतरौलिया निवासी किसान सिद्धेश्वर दत्त शुक्ला के गन्ने की तौल की।

जरवलरोड समिति के अजीत प्रताप सिंह किसान को माला पहनाकर स्वगत किया। जबकि बैल को मिठाई खिलाया। इस दौरान इकाई प्रमुख ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार मिल का संचालन किया जाता है। गन्ना खरीद के 15 दिन बाद ही भुगतान कर दिया जाता है। कार्यक्रम में अरविंद देशवाल, महावीर सिंह, विनय सिंह, अनूप, शेष नारायण यादव, सोहेल प्रधान, अनिल मिश्रा समेत अन्य शामिल रहे।

30 को होगी विधिवत पेराई

चीनी मिल्स के इकाई प्रमुख टीएस राणा ने बताया कि शुक्रवार को मुहुर्त के चलते महज औपचारिक उदघाटन हुआ है। 30 नवंबर को क्षेत्र के किसानों को बुलाकर विधिवत पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाएगा।