IND vs NZ ODI Series : पहले वनडे मैच पर भी बारिश का संकट, जानिए ऑकलैंड के मौसम का हाल

भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से हराया है

IND vs NZ ODI Series : पहले वनडे मैच पर भी बारिश का संकट, जानिए ऑकलैंड के मौसम का हाल

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड को उसी के घर में टी20 सीरीज हराने के बाद अब भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल (25 नवंबर) ऑकलैंड में करेगी। मैच भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे से खेला जाएगा। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शिखर धवन टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दो वर्षों में वनडे में लगभग 1000 रन बनाए हैं। पिछले दो वर्षों में वह केवल इसी प्रारूप में खेले हैं। लेकिन टी20 सीरीज की तरह ही पहले वनडे मैच पर भी बारिश का संकट छाया हुआ है। बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से हराया है। टी20 सीरीज के दो मैच बारिश के कारण रद हो गए थे। 

 

ऑकलैंड में मौसम का पूर्वानुमान 

  • अधिकतम तापमान: 19 डिग्री सेल्सियस 
  • न्यूनतम तापमान: 14 डिग्री सेल्सियस 
  • बारिश की आशंका: 25% 
  • बादल छाए रहेंगे: 57% 
  • हवाओं की गति रहेगी: 56 km/h

वनडे सीरीज का शेड्यूल 

  • 25 नवंबर पहला वनडे, ऑकलैंड 
  • 27 नवंबर दूसरा वनडे, हैमिल्टन 
  • 30 नवंबर तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

दोनों टीम इस प्रकार हैं
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक। 

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेविन कॉनवे, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन। 

ये भी पढ़ें :  'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं', जिंबाब्वे दौरे पर कप्तानी छीने जाने से आहत नहीं थे शिखर धवन, खुद किया खुलासा