IND Vs NZ : टाई हुआ भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टी-20, भारत ने 1-0 से जीती सीरीज..अर्शदीप-सिराज ने झटके 4-4 विकेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई
बारिश के कारण इसके आगे खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर मैच को टाई करार दिया गया
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेला गया तीसरा टी-20 बारिश के कारण टाई हो गया है। बारिश की वजह से मैच प्रभावित रहा और अंत में DLS की वजह से फैसला निकाला गया। टीम इंडिया ने तीन मैच की टी-20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 54 रन बनाए। भारत की ओर से इस मैच में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए।
Match abandoned here in Napier.
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
Teams level on DLS.#TeamIndia clinch the series 1-0.#NZvIND pic.twitter.com/tRe0G2kMwP
आपको बता दें कि भारत ने मोहम्मद सिराज (17/4) और अर्शदीप सिंह (37/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को पहली पारी में 160 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या (30 नाबाद) के महत्वपूर्ण योगदान की मदद से टीम ने नौ ओवर में 75 रन बना लिए। बारिश के कारण इसके आगे खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर मैच को टाई करार दिया गया। वेलिंगटन में सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद होने के बाद भारत ने माउंट मौंगानुई में दूसरा टी20 65 रन से जीता था। सूर्यकुमार यादव को माउंट मौंगानुई में उनके विस्फोटक शतक के लिये प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जबकि सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
3:35 PM : बारिश की वजह से रोका गया मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टी-20 मैच बारिश की वजह से रोक दिया गया है। टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन है। DLS के हिसाब से भारत का स्कोर एक दम बराबरी पर है। यानी अगर मैच शुरू नहीं होता है तो यह एक टाई मैच होगा।
3:30 PM : हार्दिक पांड्या ने संभाली भारत की पारी
कप्तान हार्दिक पंड्या 30, दीपक हुड्डा नौ रन पर नाबाद खेल रहे हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए 66 बॉल में 86 रनों की जरूरत है।
3:15 PM : टीम इंडिया की हालत खराब, 4 विकेट गिरे
टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई है। ईशान किशन, ऋषभ पंत के बाद श्रेयस अय्यर भी फेल साबित हुए। ईशान किशन 10, ऋषभ पंत 11 रन बनाकर आउट हुए। जबकि नई रनमशीन सूर्यकुमार यादव भी 10 बॉल में 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 6.3 ओवर में 60/4 हो गया है।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
A superb show with the ball from #TeamIndia! 💪 💪
4⃣ wickets each for Mohammed Siraj & Arshdeep Singh
1⃣ wicket for Harshal Patel
Over to our batters now! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/UtR64C00Rs #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/g59Uz7h2eh
2:28 PM : न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में बनाए 160 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 54 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के आखिरी 7 विकेट 14 रन बनाने में गिर गए।
.@arshdeepsinghh put on a brilliant show with the ball and claimed a fine 4⃣-wicket haul 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
Live - https://t.co/rUlivZ308H #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/bbecP4pN6h
2:04 PM : 54 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स आउट
33 बॉल में 54 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स आउट हो गए हैं। मोहम्मद सिराज की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ग्लेन फिलिप्स अपना विकेट गंवा बैठे।न्यूजीलैंड का स्कोर 130/3 हो गया है।
1:55 PM : न्यूजीलैंड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
डेवॉन कॉन्वे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, दूसरी ओर ग्लेन फिलिप्स ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड का स्कोर 120 रन हो गया है, अभी भी 6 ओवर बाकी हैं।
1:14 PM : न्यूजीलैंड के दो विकेट गिरे
टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है। सिराज ने मार्क चैपमैन को चलता किया। न्यूजीलैंड का स्कोर 6 ओवर के बाद 46/2 हो गया है।
The powerplay has ended and #TeamIndia have picked 2 wickets in the period for 46 runs. Arshdeep drew first blood and then Siraj struck in his first over.
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
Live - https://t.co/rUlivZk3aH #NZvIND pic.twitter.com/vtXLiAGIlo
12:53 PM : न्यूजीलैंड को पहला झटका, फिन एलन आउट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहली सफलता दिलवा दी है। पारी के दूसरे ओवर में ही अर्शदीप ने फिन एलेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। न्यूजीलैंड का स्कोर 1.3 ओवर में 9/1 हो गया है।
12:45 PM : तीसरा टी-20 मैच हुआ शुरू
बारिश की लुकाछिपी के बाद तीसरा टी-20 मैच शुरू हो गया है। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने बॉलिंग की शुरुआत की है, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से फिन एलेन और डिवॉन कॉन्वे बल्लेबाजी करने आए हैं।
12:30 PM : फिर आई बारिश
नेपियर में टॉस के बाद एक बार फिर बारिश आ गई है। ग्राउंड्समैन को पिच ढकनी पड़ी है, साथ ही अंपायर्स छाता लेकर मैदान पर आए हैं। कुछ देर पहले ही टॉस हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
New Zealand opt to bat against #TeamIndia in the third #NZvIND T20I.
Follow the match 👉 https://t.co/rUlivZk3aH pic.twitter.com/KHFhqlarbJ
12:10 PM : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन।
Toss in Napier has been delayed due to rain. #NZvIND pic.twitter.com/wyZ5TEi9ao
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
11:35 AM : टॉस में देरी
नेपियर में मैच से ठीक पहले हुई हल्की बारिश की वजह से मैदान का कुछ हिस्सा अभी भी कवर्स से ढका हुआ है। मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हो गई है, कुछ देर में ही टॉस का नया समय जारी किया जा सकता है।
Here's wishing #TeamIndia’s young pace sensation @umran_malik_01 a very happy birthday 🎂👏 pic.twitter.com/TNy0ijTwgD
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
क्या उमरान को मिलेगा बर्थडे गिफ्ट?
आज उमरान मलिक का बर्थडे है, वह 23 साल के हो रहे हैं। आईपीएल में धमाल मचाकर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले उमरान को आयरलैंड दौरे के बाद मौका नहीं मिला है।
Hello from McLean Park, Napier for the 3⃣rd and final #NZvIND T20I 👋👋#TeamIndia pic.twitter.com/0rZwZjlf4w
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम : ऋषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम : फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर।
ये भी पढ़ें : निकोलस पूरन ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद लिया फैसला
