निकोलस पूरन ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद लिया फैसला
निकोलस पूरन को कीरोन पोलार्ड के स्थान पर लिमिटेड ओवर्स में वेस्टंडीज टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्हें कप्तानी संभाले हुए लगभग छह महीने ही हुए थे
'ऐसा नहीं है कि मैं हार मान रहा हूं, मैं अब भी महत्वकांक्षी हूं और अब भी मानता हूं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की कप्तानी दिया जाना सम्मान की बात है'
सेंट जोंस (एंटीगा)। निकोलस पूरन ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के निराशाजनक तरीके से बाहर होने के बाद सीमित ओवर टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड और आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि टीम केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल कर पाई थी। क्रिकेट वेस्टइंडीज सुपर 12 चरण में टीम के क्वालीफाई नहीं करने की आधिकारिक समीक्षा कर रहा है। पूरन ने तीन मैचों में 29 गेंद में केवल 25 रन बनाये थे। इससे इस विकेटकीपर के करियर का औसत 25 तक गिर गया।
https://www.instagram.com/p/ClOtPYYNrrE/?hl=en
पूरन को कप्तानी संभाले हुए हुए थे लगभग छह महीने
पूरन को कीरोन पोलार्ड के स्थान पर लिमिटेड ओवर्स में वेस्टंडीज टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्हें कप्तानी संभाले हुए लगभग छह महीने ही हुए थे। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए लंबे पोस्ट में पूरन ने कहा कि कप्तानी छोड़ना टीम के लिए सही निर्णय है।
'ऐसा नहीं है कि मैं हार मान रहा हूं..'
पूरन ने एक बयान में कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं हार मान रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं अब भी महत्वकांक्षी हूं और अब भी मानता हूं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की कप्तानी दिया जाना सम्मान की बात है। मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और बतौर सीनियर खिलाड़ी सहयोगी भूमिका में अपनी सेवायें देना जारी रखूंगा। पूरन को मई में आधिकारिक रूप से कप्तान नियुक्त किया गया था जब कीरोन पोलार्ड ने इस पद से हटने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में आज खेले जाएंगे चार मुकाबले, लियोनेल मेसी-किलियन एम्बाप्पे दिखाएंगे दम
