कमजोर एशियाई बाजारों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी टूटे, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 81.86 पर आया

कमजोर एशियाई बाजारों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी टूटे, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 81.86 पर आया

विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मबजूती और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 81.86 पर आ गया।

मुंबई। अन्य एशियाई शेयरों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 463.1 अंक गिरकर 61,200.38 पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 129.25 अंक टूटकर 18,178.40 पर था। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। 

दूसरी ओर एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील में बढ़त हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 751.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 81.86 पर आया
विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मबजूती और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 81.86 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.84 पर खुला और फिर कमजोरी के साथ 81.86 पर आ गया। 

इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट हुई। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 81.74 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत बढ़कर 107.19 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये की कमजोरी सीमित हो सकती है। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.08 प्रतिशत गिरकर 86.67 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

ये भी पढ़ें : रेपो दर में वृद्धि के साथ बैंकों ने EBLR में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि

 

 

ताजा समाचार

Fatehpur News: मेले की तैयारियों में जुटे प्रधान पति की ट्रैक्टर में दबकर मौत...परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
'सरकार अपने आप में जांच का हिस्सा कैसे बन सकती है', कांग्रेस का अदाणी मामले को लेकर तंज
AUS vs IND : विराट कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें...स्टीव स्मिथ-मार्नस लाबुशेन से बोले रिकी पोंटिंग
लखनऊः अवैध तरीके से पशुओं को लगाए जा रहे घातक इंजेक्शन, 39 लाख से अधिक कीमत के ऑक्सीटोसिन बरामद
संभल जाने से पहले एक्शन…नेता प्रतिपक्ष और सपा नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, अखिलेश यादव भड़के
शाहजहांपुर: महादेव फर्टिलाइजर का लाइसेंस निलंबित, नोटिस भेजकर मांगा स्पष्टीकरण