लखनऊ : आसिफी इमामबाड़े का दीदार करने पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह
By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने रविवार को एतिहासिक आसिफी इमामबाड़े का दीदार किया। विश्वप्रसिद्ध इमामबाड़े की ऊपरी मंजिल पर भूलभुलैया बनी है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं।
मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह भारतीय मूल के हैं। उनका जन्म आर्य समाजी हिन्दू परिवार में हुआ है। 63 वर्षीय पृथ्वीराज सिंह दो दिसंबर 2019 को मॉरीशस के राष्ट्रपति चुने गए थे। वह कानून के विद्यार्थी रहे हैं और उन्होंने एलएलएम तक शिक्षा प्राप्त की है।
वह लखनऊ आये तो रविवार को आसिफी इमामबाड़े को देखने पहुंच गए। राष्ट्रपति नियुक्त होने से पहले वह कई बार वाराणसी का दौरा कर चुके हैं। भारत में अपनी जड़ें महसूस करने वाले पृथ्वीराज सिंह ने करीब 20 मिनट तक इमामबाड़े का दीदार किया और दोबारा इसे देखने के लिए आने की बात कहकर वह रवाना हो गए।