आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को किया गया गांधी मंडेला पुरस्कार से सम्मानित

आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को किया गया गांधी मंडेला पुरस्कार से सम्मानित

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शनिवार को आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को गांधी मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया। समारोह गांधी मंडेला फाउंडेशन (जीएमएफ) द्वारा कांगड़ा जिले के थेकचेन, मैकलोडगंज, धर्मशाला में आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें - बच्चों को स्किल के अनुरूप देनी होगी शिक्षा: भरत बैरागी

गांधी मंडेला फाउंडेशन वैश्विक शांति और स्वतंत्रता के हित में महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के मूल्यों और आदर्शों को बढ़ावा देता रहा है। यह पुरस्कार उन वैश्विक नेताओं को दिया जाता है जो नागरिकों को शांति, एकता और स्वतंत्रता के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर दलाई लामा ने कहा कि अहिंसा और करुणा विश्व शांति के लिए आवश्यक हैं और ये दोनों सिद्धांत भारतीय संस्कृति में हजारों वर्षों से अंतर्निहित हैं।

उन्होंने कहा, “किसी भी समस्या का समाधान युद्ध में नहीं बल्कि बातचीत और शांति के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व शांति के लिए हमें अहिंसा और करुणा को अपनाना होगा।” उन्होंने पुरस्कार प्रदान करने के लिए फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि दलाई लामा शायद इस पुरस्कार के लिए आज दुनिया के सबसे योग्य व्यक्ति हैं क्योंकि वह शांति के सार्वभौमिक राजदूत है और उनका सम्मान भारतीय संस्कृति और विचारों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें श्री दलाई लामा को सम्मानित करने का मौका मिला।

उन्होंने कहा कि दलाई लामा ने दो सिद्धांत दिए हैं, अहिंसा और करुणा, जिसकी आज के समय में सेना की शक्ति से अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हजारों सालों से चली आ रही हमारी संस्कृति में दूसरों के प्रति सद्भावना, करुणा और प्रेम की भावना है जिसे आगे बढ़ाने का काम दलाई लामा ने किया है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - PM Modi ने कहा- केंद्र अरुणाचल के आधारभूत ढांचे के विकास पर 50 हजार करोड़ रुपये करेगा खर्च

ताजा समाचार

कानपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के आगमन पर 1 दिसंबर को डायवर्जन: इन जगहों से होकर न गुजरें
कानपुर में युवती का अधजला शव चादर में लपेटकर फेंका: फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, मृतका की नहीं हो सकी शिनाख्त
Sambhal Violence : कमाल अख्तर-पिंकी यादव और अन्य सपा नेताओं को संभल जाने से रोका, पुलिस से हुई नोझोंक 
कानपुर में अधिवक्ता को धमकाने पर दो दरोगाओं समेत छह पर रिपोर्ट: जान से मारने की धमकी भी दी, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से लाखों रुपये की साइबर ठगी: बीमा पॉलिसी के नाम पर इस तरह से ठगा...
कानपुर में आय से अधिक मिले 22 लाख रुपये, खादी ग्रामोद्योग के वरिष्ठ प्रबंधक पर FIR, कमाई इतनी...ये पैसा कहां से आया