अयोध्या : दोगुने दाम में बेचे जा रहे ई-स्टांप, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो की जांच कराकर की जाएगी कार्रवाई : एसडीएम

अमृत विचार, अमानीगंज, अयोध्या। अग्निवीर भर्ती के लिए शपथ पत्र बनवाने वाले युवाओं से ई-स्टांप के लिए दोगुना दाम वसूल किए जाने का मामला सामने आया है। जिसका एक वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया गया कि मिल्कीपुर तहसील परिसर में शपथ पत्र बनवाने के लिए युवाओं से स्टांप वेंडर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर स्टांप की ब्रिकी कर रहे हैं। स्टांप वेंडरों के पास 10 रुपये का स्टांप न होने के कारण युवाओं को ई स्टांप पर ही अपना शपथ पत्र बनवाना पड़ रहा है।
ऐसी स्थिति में 10 रुपये का ई स्टांप उन्हें 20 से 25 रुपए देकर खरीदना पड़ रहा है। जिसके लिए उन्हें घंटों लंबी लाइन लगाकर इंतजार व मान-मनौव्वल भी करना पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जायसवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने वाले स्टांप वेंडरों का लाइसेंस निरस्त करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।