पीलीभीत: अनियंत्रित कार खाई में पलटने से पिता-पुत्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरखेड़ा-गजरौला मार्ग पर आमडार के पास हुआ हादसा

पीलीभीत: अनियंत्रित कार खाई में पलटने से पिता-पुत्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अमृत विचार, बरखेड़ा। बरेली से कार में सवार होकर लखीमपुर खीरी जा रहे पिता-पुत्र की हादसे में मौत हो गई। बरखेड़ा-गजरौला मार्ग पर आमडार गांव के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर दोनों के शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे के चलते मौके पर भीड़ लगी रही। 

बरेली जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर के रहने वाले नरेंद्र कुमार (50) गुरुवार को अपने बेटे अतुल कुमार (30) के साथ कार में सवार होकर लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले थे। बरखेड़ा से गजरौला की तरफ जाने वाले मार्ग पर आमडार गांव के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

कार पलटने के बाद मौके पर कुछ ही देर में भीड़ लग गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बरखेड़ा एसओ उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद कार में सवार पिता-पुत्र को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

शिनाख्त के बाद परिवार वालों को सूचना दी गई। परिजन और रिश्तेदार भी आ गए। पिता-पुत्र की मौत से सभी का रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे खाई में चली गई थी। वहां पर कई फिट पानी भरा था। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हुई है। बरखेड़ा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।

ताजा समाचार

मुजफ्फरनगर: जिला जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने के आरोप में बुरहापुर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी गिरफ्तार
कानपुर में मेट्रो एमडी ने किया दौरा, सेंट्रल पर संपर्क मार्ग देखा: 24 अप्रैल को है PM मोदी का दौरा...
फिच रेटिंग्स ने भारत के GDP के वृद्धि दर अनुमान को घटाया, वैश्विक व्यापार युद्ध में बढ़ोतरी का असर
बरेली में सीएम ग्रिड योजना को मिला बड़ा बजट, जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
Kanpur: 10 करोड़ से पनकी, रूमा और चकेरी में कूड़ा निस्तारण; उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रबंधन ने बनाई डीपीआर
कानपुर में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बोले- हिंदू परिवार दिन में एक बार साथ बैठकर खाना जरूर खाएं...