बांदा: फंदे से लटकता मिला युवती का शव, मृतका की मां ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार। ससुराल में युवती का शव फंदे पर लटकता पाया गया। परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पति ने घटना का कारण अज्ञात बताया है। जबकि मृतका की मां ने आरोप …

बांदा, अमृत विचार। ससुराल में युवती का शव फंदे पर लटकता पाया गया। परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पति ने घटना का कारण अज्ञात बताया है। जबकि मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालीजनों ने उसकी बेटी को मारपीट कर मार डाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

पैलानी थाना क्षेत्र के पड़ोहरा गांव निवासी रोशनी (18) पत्नी दीनदयाल का शव सोमवार की शाम अटारी के ऊपर छप्पर की धन्नी में रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता सास ने देखा तो चीख पड़ी। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पति ने बताया कि रोशनी ने खाना बनाने के बाद सबको खिलाया। इसके बाद अटारी पर सोने चली गई। कुछ देर के बाद सास रमदेइया ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। पति का कहना है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। उधर मृतका की मां निर्मला पत्नी शिवबरन निवासी बेंदा लगदेउरा डेरा ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी 14 जून 2022 को की थी। शादी के कुछ दिन तक तो रोशनी ठीकठाक रही। इसके बाद ससुरालीजन उससे रुपए की मांग करने लगे।

एक सप्ताह पहले उसने इधर उधर से लेकर एक लाख रुपया पति को दे भी दिया था। इधर पति एक लाख रुपए की और मांग कर रहा था। रुपया न देने पर ससुरालीजन उसकी बेटी को प्रताड़ित करते रहे। आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालीजनों ने पहले उसकी बेटी को मारपीट कर मार डाला। इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पैलानी का कहना है कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पुलिस की पंचायत में प्रेम-प्रसंग रिश्ते में बदला, जोड़े ने रचाई शादी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल