बरेली: कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान को गए युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दौरान अलग-अलग घाटों पर दो हादसे हुए हैं, जिनमें एक युवक की डूबकर मौत हो गई है, तो वहीं दूसरी घटना में डूबे तीन लोगों में से दो को बचा लिया गया है, जबकि तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। पहली घटना सुभाषनगर थाना क्षेत्र में …
बरेली, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दौरान अलग-अलग घाटों पर दो हादसे हुए हैं, जिनमें एक युवक की डूबकर मौत हो गई है, तो वहीं दूसरी घटना में डूबे तीन लोगों में से दो को बचा लिया गया है, जबकि तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। पहली घटना सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रामगंगा के चौबारी घाट की है, जहां गंगा स्नान के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद घाट पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार संजय नगर के अशोक नगर कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय कपिल अपने चाचा और फूफा के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने चौबारी मेला गया था।
इस दौरान यहां नदी की गहरी धार में पहुंचने पर वह डूब गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह निकालकर जिला अस्पताल पहुंचा, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है। मृतक की बहन ने बताया कि वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था, जो गद्दे की दुकान पर काम करता था। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं दूसरे घटना वहीं दूसरी घटना बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के भोलापुर गांव की हैं, जहां आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने गए 3 लोग नदी में डूब गए, जिनमें से दो लोगों को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया है। जबकि तीसरे युवक की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद से घाट पर अफरा-तफरी का मौहाल बन गया। भारी पुलिस फोर्स और आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
ये भी पढ़ें : बरेली: कार्तिक पूर्णिमा आज, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देखिए फोटोज
