मुरादाबाद : राहत भरी खबर, 334 निराश्रित महिलाओं को मिलेंगे एक करोड़ रुपये
मुरादाबाद,अमृत विचार। सालभर से बजट की राह तक रहीं निराश्रित महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय पारिवारिक योजना में शासन ने एक करोड़ रुपये जारी किए हैं। इससे जिले की 334 पात्र निराश्रित महिलाओं को लाभांवित किया जाएगा। जबकि, 1,755 को अभी इंतजार करना होगा। जिले से 2,089 पात्र महिलाओं की सूची शासन …
मुरादाबाद,अमृत विचार। सालभर से बजट की राह तक रहीं निराश्रित महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय पारिवारिक योजना में शासन ने एक करोड़ रुपये जारी किए हैं। इससे जिले की 334 पात्र निराश्रित महिलाओं को लाभांवित किया जाएगा। जबकि, 1,755 को अभी इंतजार करना होगा। जिले से 2,089 पात्र महिलाओं की सूची शासन को भेजी गई थी।
2021-22 में मिले थे 6,806 आवेदन
जिले में राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के लिए समाज कल्याण विभाग को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 6806 आवेदन मिले हैं। जन सेवा केंद्र से भरे गए इन आवेदनों की जांच संबंधित लेखपाल ने की। इसमें 3,906 जांच में पात्र पाए गए। जबकि, 1,200 में खामियां मिलीं। इन सभी को निरस्त कर दिया गया। शासन द्वारा पिछले साल मात्र 1,300 पात्रों को ही पैसा जारी किया गया है जबकि 2,089 पात्र भुगतान के लिए विभाग में चक्कर लगा रहे थे। इसके अलावा 517 आवेदन वर्तमान में जांच के लिए लंबित हैं।
मृत्यु प्रमाण पत्र है अनिवार्य
समाज कल्याण अधिकारी का कहना है कि आवेदन प्रक्रिया में शासन ने बदलाव किया है। अब मृत्यु प्रमाणपत्र आवेदन के साथ अनिवार्य है। सैंकड़ों आवेदन ऐसे पाए गए जोकि मृत्यु प्रमाणपत्र के बिना अधूरे थे, ऐसे में लोगों से संपर्क कर मृत्यु प्रमाणपत्र लगवाया गया है। आवेदन और मृत्यु प्रमाणपत्र में भिन्नता होने से भी कई आवेदनों पर आपत्ति लगाई गई है। ऐसे सभी आवेदकों से संपर्क कर आवेदन की त्रुटियों को दूर कराया जा रहा है।
यह है योजना
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को लाभ दिया जाता है। समाज कल्याण विभाग को इस योजना के क्रियान्वयन का जिम्मा सौंपा गया है। इसमें परिवार की जीविका चलाने वाले मुखिया महिला या पुरुष की मौत के बाद उनके आश्रितों को योजना में ऑनलाइन आवेदन के बाद 30,000 रुपये दिए जाते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों की वार्षिक आय अधिकतम 46,080 और शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये से कम होनी चाहिए।
राष्ट्रीय पारिवारिक योजना में शासन से एक करोड़ रुपये मिले हैं। इन्हें पात्र निराश्रित महिलाओं के खाते में जल्द भेजा जाएगा। जिले से 2,089 महिलाओं की सूची भेजी गई थी। -मो. मुश्ताक अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : फेरबदल की आशंका से बढ़ी थानेदारों-चौकी प्रभारियों की धड़कनें, कुर्सी गंवाने का मंडरा रहा खतरा
