मुरादाबाद : खाताधारक सावधान! एटीएम पर मंडरा रहे साइबर ठग

मुरादाबाद,अमृत विचार। एटीएम कार्ड से रुपये की निकासी करने वाले खाताधारक सजग व सतर्क हो जाएं। शहर के करीब सभी एटीएम के आसपास साइबर ठग मंडराने लगे हैं। जरा सी चूक आपके खाते में जमा रकम पर भारी पड़ेगी। बीते दिनों प्रकाश में आई ठगी की सिलसिलेवार कई घटनाएं दावे पर न सिर्फ बल देती …
मुरादाबाद,अमृत विचार। एटीएम कार्ड से रुपये की निकासी करने वाले खाताधारक सजग व सतर्क हो जाएं। शहर के करीब सभी एटीएम के आसपास साइबर ठग मंडराने लगे हैं। जरा सी चूक आपके खाते में जमा रकम पर भारी पड़ेगी। बीते दिनों प्रकाश में आई ठगी की सिलसिलेवार कई घटनाएं दावे पर न सिर्फ बल देती हैं, बल्कि खाताधारकों की बढ़ती पीड़ा अपराध की नई कहानी बयां करती हैं।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हिमगिरी कालोनी के रहने वाले सौलत हसन खां यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा हैं। 15 अक्टूबर को शहर में सक्रिय ठगों ने उनका एटीएम कार्ड हथिया लिया। पीड़ित के मुताबिक वह हरथला स्थित एटीएम से जब रुपये की निकासी करने पहुंचे, तब युवक पहले से ही वहां मौजूद थे। रिटायर्ड दारोगा ने उन दोनों युवकों पर कार्ड हथिया कर खाते से 80 हजार रुपये की निकासी करने का आरोप लगाया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि अज्ञात युवकों से मदद लेने वाले पूर्व दरोगा ने इस बात का भी ख्याल नहीं रखा कि कार्ड से संबंधित गुप्त कोड पर पीछे खड़े ठगों की नजर है। शातिर ठगों ने चोरी छिपे कार्ड का गुप्त कोड हथिया लिया। कार्ड हड़पने के कुछ ही देर बाद ठगों ने पूर्व दारोगा के खाते से 80 हजार रुपये की निकासी की।
सिलसिलेवार ठगी के बाद भी नहीं चेत रहे खाताधारक : एटीएम पर मंडराने वाले ठग वर्षों से मदद की आड़ में खाताधारकों को चूना लगा रहे हैं। मुरादाबाद में एटीएम कार्ड बदल कर ठगी की करीब 350 घटनाएं बीते पांच वर्ष में प्रकाश में आ चुकी हैं। साइबर थाने की पुलिस व पुलिस की साइबर अपराध सेल लगातार खाताधारकों को सावधानी पूर्वक एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक भी करते चले आ रहे हैं। फिर भी मदद की आड़ में खाताधारकों से ठगी की घटनाएं थम नहीं रहीं। खासकर पढ़े लिखे लोग भी अब शातिर ठगों के चंगुल में फंसने लगे हैं।
महज एटीएम की सुरक्षा तक सिमटे गार्ड : शहर के अधिकांश एटीएम पर संबंधित बैंक के गार्ड की तैनाती रहती है। गार्ड के कंधे पर महज एटीएम की सुरक्षा तक सिमट कर रह गई है। एटीएम के आसपास मौजूद लोगों की मंशा भांपने व उनकी आपराधिक गतिविधि पर नजर गड़ा कर रखने में संबंधित गार्ड चूक करते हैं। गार्ड की चूक व स्थानीय पुलिस की लापरवाही का लाभ उठाते हुए साइबर अपराधी खाताधारकों को लगातार चूना लगा रहे हैं।
एसएसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि एटीएम व इसके आसपास साइबर ठगी अथवा किसी भी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पीआरवी की तैनाती की गई है। एटीएम के आसपास ही पीआरवी के पोस्ट बनाए गए हैं। साइबर ठगों की नकेल कसने के लिए नई कार्ययोजना बनाई जाएगी। जिले में सक्रिय ठगी की नकेल कसी जाएगी। टीम बनाकर ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : पति की बीमारी से परेशान पत्नी-बेटी ने रेलवे स्टेशन पर खाया जहर, बीवी की गई जान